सीतामढ़ी:- एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद, दो गिरफ्तार, जेल

Apr 15, 2025 - 07:03
 0  3
सीतामढ़ी:- एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद, दो गिरफ्तार, जेल

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो 

सीतामढ़ी(सोनबरसा) :- सोनबरसा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने रविवार की रात छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं और गांजा बरामद किया। इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस दौरा दो अन्य आरोपी अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार हो गए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनबरसा बाजार निवासी आनंद महतो के पुत्र अनिल कुमार महतो के दुकान और मकान पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने 166 बोतल कोरेक्स नशीला दावा बरामद की। अनिल कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी प्रकार, जयनगर वार्ड संख्या 9 निवासी राम नारायण राय के पुत्र उपेंद्र राय उर्फ राजा बाबू के घर से 44 बोतल कोरेक्स दवा बरामद कर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।वहीं, जयनगर निवासी भुवनेश्वर कुमार के पुत्र राहुल कुमार के घर से 24 बोतल कोरेक्स, 600 ग्राम गांजा और 123 पीस व्हाइटनर बरामद किए गए। हालांकि, राहुल मौके से फरार हो गया। इसके अलावा सोनबरसा बाजार निवासी किशोरी महतो के पुत्र के दुकान और घर से 5 किलो 500 ग्राम गांजा, 18 बोतल कोरेक्स और 130 पीस नाइट्रोसन टैबलेट बरामद किए गए। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने में सफल रहा।

इस कार्रवाई में सोनबरसा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुअनि मुकेश कुमार, मोहन सिंह, दीपक कुमार, निधि राज, चंद्रभूषण कुमार, श्यामजी कुमार, अरुण कुमार, धीरज कुमार एवं एसएसबी इंस्पेक्टर बाबू साहब सिंह सहित एसएसबी के कई जवान शामिल थे।

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बरामद नशीली दवाओं को लेकर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0