सीतामढ़ी :- बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती धूम धमा के साथ मनाया गया, निकली है झांकी

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी(पुपरी) :-- बाबा भीम राव अंबेडकर जयंती के अवसर पर पुपरी में गाजे बाजे के साथ जुलुश निकाला गया। इस जुलुश का शुभारंभ प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से किया गया। सुकेश कुमार के नेतृत्व में जुलुश शहर के कई मार्गों से गुजरा।
इससे पहले प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्ध लोगों ने लोगों ने बाबा साहेब के आदम कद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए फूल माला पहनाया।
नगर के सभापति ब्रजेश जलान,उप सभापति जयप्रकाश, प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार, अधिवक्ता महेंद्र पासवान, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष वली अहमद खान, नगर पार्षद श्याम राज, रामशंकर साह, रामस्नेही पांडेय, चंद्रकांत झा, राघवेंद्र ठाकुर, रामजन्म ठाकुर समेत मुख्य वक्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डाला। उधर राजद नेता मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में भहमा गांव में समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष जयनारायण राय समेत अन्य लोग मौजूद थे।
What's Your Reaction?






