दरभंगा-रक्सौल रेल खंड पर सवारी रेल गाड़ियों की संख्या बढ़ाने को लेकर समस्तीपुर मंडल को लिखा पत्र

दरभंगा-रक्सौल रेल खंड पर सवारी रेल गाड़ियों की संख्या बढ़ाने  को लेकर समस्तीपुर मंडल को लिखा पत्र

चन्दन कुमार, बैरगनिया: मौलिक अधिकार मंच के अध्यक्ष ब्रजमोहन कुमार ने पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भेजकर दरभंगा-रक्सौल रेल खंड पर सवारी रेल गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है. अध्यक्ष श्री कुमार ने भेजे पत्र में कहा है कि इस रेल खंड पर चार जोड़ी ही सवारी रेल गाडियो का परिचालन होता है. जिसके कारण भारत-नेपाल सीमा पर बसे बैरगनिया के साथ साथ सीमा पार नेपाल के रेल यात्रियो को कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है. पत्र में लिखा है कि सवारी गाडियो का ठीक से सेट नही किये जाने के कारण दो सवारी गाडियो के बीच 18-18 घण्टे का अंतराल हो जाता है. जिसके कारण ठंड के इस मौसम में रेल यात्री पूरी रात बैरगनिया स्टेशन पर समय गुजारने को मजबूर है. कहा है कि एक ओर जहां दिन प्रतिदिन रेल यात्रियो की संख्या बढ़ रही है वही ट्रेनों की संख्या बढ़ने के बजाए घटती जा रही है. अध्यक्ष श्री कुमार ने यथा शीघ्र इस रेल खंड पर सवारी गाडियो की संख्या बढ़ाने की मांग की है.