सीतामढ़ी से 03 दिसंबर से 02 मार्च तक ये ट्रेन रहेगी रद्द
सागर कुमार,,सीतामढ़ी ब्यूरो,,
सीतामढ़ी :- कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा एवम सुरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से रेलवे ने 01 दिसंबर 021 से 01 मार्च 022 के बीच कुल 23 जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने की आदेश रेलवे ने जारी किया है। जिसमे सीतामढ़ी से दिल्ली आनंद बिहार अपनी परिचालन करने वाली ट्रेन सामिल है। रेलवे द्वारा 14006 आनंद बिहार से सीतामढ़ी के बीच परिचालन करने वाली ट्रेन 01 दिसंबर 021 से 28 फरवरी 022 तक, तथा 14005 सीतामढ़ी से आनंदबिहार के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 03 दिसंबर 021 से 02 मार्च 022 तक इस ट्रेन की परिचालन रद्द रहेगी। जिसकी जानकारी स्थानीय स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने दिया है।