अपराधियो के गण प्वाइंट पर सीतामढ़ी जिला, गोली मारकर आभूषण व्यवसाई की हत्या

अपराधियो के गण प्वाइंट पर सीतामढ़ी जिला, गोली मारकर आभूषण व्यवसाई की हत्या

सागर कुमार, चम्पारण टुडे,

ब्यूरो प्रभारी, सीतामढ़ी -

सीतामढ़ी :- परिहार प्रकांड मुख्यालय के बेला थाना क्षेत्र के शिवनगर - विष्णुपुर पथ में फुलहट्टा पुल पर अपराधियों ने सोमवार की देर शाम एक आभूषण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग फिर से जंगल राज की आहट महसूस कर रहे है। मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव निवासी रामदेव साह के 38 वर्षीय पुत्र मनोज साह के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद ग्रामीण शव को उठा कर गांव में ले गए। सूचना पर पहुंची बेला पुलिस को ग्रामीणों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने पुलिस को शव को पोस्टमार्टम में भेजने से रोक दिया। ग्रामीण वरीय पुलिस अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि जिले के हर स्टेटवे, हाइवे सुनसान पकडंडी पर अपराधी अपना शेफ जोन बना चुके है। जो अपराधिक घटना का लगातार अंजाम देकर जिला प्रशासन की नाकामी का सबूत बता रही है।

लगातार जिले के विभिन्न पथ पर अपराधिक घटना घट रही है। इस तरह के घटनाओं से खासकर स्थानीय छोटे मोटे व्यवसाय चलाने वाले व्यक्ति ज्यादा परेशान और हताश है। लोगो का कहना है की ऐसा लग रहा है की कल कौन व्यक्ति अपराधियो के गण प्वाइंट पर होने। कहना मुश्किल है।जिला प्रशासन की टीम अपराधियो को छोड़ सिर्फ तो सिर्फ देशी और विदेशी शराब को पकड़ने के पीछे लगी हुई है।

जिसका फायदा सीधा अपराधी लूट मार कर उठा रहे है। पुलिस को शराब पकड़ना छोड़ अपराधियो पर नकेल कसना चाहिए, ताकि लोग चैन से रह सके। लेकिन जिला प्रशासन की टीम अपराधियो पर नकेल कसने में पूरी तरह फेल हो चुकी है। और अपराधियो पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है।

जानकारी के मुताबिक मनोज एक आभूषण व्यवसाई है। जिनकी दुकान बेला थाना क्षेत्र के नरगां बाजार पर है। सोमवार की शाम वह अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। इसी क्रम में फुलहट्टा गांव से पूरब हरदी नदी पर बने पुल पर पहुंचते ही अपराधियों ने उसे गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना फैलते ही व्यवसाई के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग हताश और परेशान है।