राजकीय मेला : मोरवा में बाबा केवल धाम के प्रवेश द्वार निर्माण का कार्य शुरू।

राजकीय मेला : मोरवा में बाबा केवल धाम के प्रवेश द्वार निर्माण का कार्य शुरू।
निर्माण कार्य प्रारम्भ

समस्तीपुर जिले का एक मात्र राजकीय मेला स्थल एवं पर्यटक स्थल बाबा केवल धाम इंद्रबारा पहुंचने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। बाबा केवल धाम प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। विदित हो कि बाबा केवल धाम मेला समिति के स्थायी अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के द्वारा तीन महीने पूर्व समस्तीपुर पटोरी मुख्य मार्ग पर, बाबा कारिख मंदिर के निकट, बाबा केवल धाम जाने वाली सड़क में प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया था।  श्रावण महीने में बाबा अमर सिंह स्थान शिउरा पटोरी एवं बाबा केवल स्थान इंद्रबारा में पन्द्रह से बीस दिनों का श्रावणी मेला लगता है, जिसमें सारे देश के लोग आते हैं। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा जहां रामनवमी राजकीय मेला को स्थगित कर दिया गया था, वहीं महामारी को देखते हुए स्थानीय मेला समिति एवं पूजा समिति के द्वारा श्रावणी मेले को भी स्थगित कर दिया गया है।

श्रावणी मेला के स्थगित होने के बावजूद बाबा केवल धाम मंदिर के लिए प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य शुरू किए जाने से श्रद्धालुओं में हर्ष व्याप्त है। मेला प्रबंधक राजू कुमार सहनी के अनुसार  बाबा केवल धाम मेला समिति एवं पूजा समिति के द्वारा बाबा केवल धाम के प्रवेश द्वार का निर्माण शुरू कराया गया है। प्रबंधक के अनुसार मेला समिति के अध्यक्ष रामाश्रय सहनी, अवकाश प्राप्त अभियंता एवं पूजा समिति के कोषाध्यक्ष लक्ष्मेश्वर सहनी के कुशल मार्गदर्शन में प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। मौके पर मौके पर शिव चन्द्र सहनी, धर्मराज सहनी,  घाना सहनी, उमेश सहनी,राजू कुमार सहनी, भोला कश्यप, सनोज कुमार सहनी, देबू सहनी सहित गणमान्य लोग एवं मेला समिति सदस्य मौजूद थे।