डीडीसी की अध्यक्षता में बिहार दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर की गई बैठक पदाधिकारियों को मिला समारोह स्थल के सैनिटाइजेशन व समारोह के सफल क्रियान्वयन का टास्क

डीडीसी की अध्यक्षता में बिहार दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर की गई बैठक     पदाधिकारियों को मिला समारोह स्थल के सैनिटाइजेशन व समारोह के सफल क्रियान्वयन का टास्क

उप विकास आयुक्त समस्तीपुर, संजय कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन के सभागार में बिहार दिवस 2021 समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में निदेशक डीआरडीए विजय कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर अनुमंडल पदाधिकारी रविंद्र कुमार दिवाकर, जिला नजारत उप समाहर्ता समस्तीपुर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ऋषभ राज, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल मनोज कुमार एवं नाजिर, जिला नजारत प्रशाखा समस्तीपुर उपस्थित थे। दिनांक 22/03/2021 को बिहार दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र पटेल मैदान में 10:30 बज पूर्वा में प्रारभ्भ होगा। नजारत उप समाहर्ता समस्तीपुर को उद्धघाटन से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें गुब्बारा, दीप एवं मंच निर्माण रोशनी की व्यवस्था एवं साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था शामिल है। वहीं कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण प्रमंडल को पटेल मैदान में कार्यक्रम के सुगम संचालन हेतु ससमय विशेष रूप से बैरीकेटिंग की व्यवस्था करने का जिम्मा दिया गया है। जो अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर की देख-रेख में संपन्न होगी। आयोजन स्थल की साफ-सफाई एवं सेनिटाईजेशन करवाने का पूर्ण जिम्मा कार्यपालक पदाधिकारी एवं सिटी मैनेजर, नगर परिषद् समस्तीपुर को दिया गया है। इस आशय की जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी समस्तीपुर, ऋषभ राज ने प्रेस को दी।