कोरोना का संकट बड़ा है, पर हमलोगों का हौसला उससे भी ज्यादा बड़ा- प्रमोद

कोरोना का संकट बड़ा है, पर हमलोगों का हौसला उससे भी ज्यादा बड़ा- प्रमोद

-वैक्सिनेशन को लेकर पंडितपुर पंचायत में चल विशेष अभियान

-अगले तीन दिनों में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन का लक्ष्य

 पीपराकोठी, पूर्वी चंपारण। विशेष अभियान के तहत सम्पूर्ण प्रखंड क्षेत्र के 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को वैक्सिनेशन का का कार्य गुरुवार से आरंभ किया गया। जो अगले तीन दिनों में प्रखंड के सभी लोगों को टीका लगाकर शत प्रतिशत वैक्सिनेटेड प्रखंड घोषित होगा। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार कर गुरुवार पंडितपुर के सभी 16 वार्डो में शाम सााढ़े चार बजेें तक 1897 लोगों को टिका लगाया गया। इस दौरान बिहार सरकार के गन्ना उधोग व विधि मंत्री प्रमोद कुमार व सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री श्री कुमार ने मधुछपरा मध्य विद्यालय में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ाई और बचाव का एक मात्र हथियार वैक्सीन है। इसको लगाने के बाद ही हम परिवार और गांव के हर व्यक्ति को सुरक्षित कर सकते हैं। कोरोना के विरूद्ध युद्ध में हम सभी एक हो जायें तो कोरोना को पराजित किया जा सकता है। यदि हमने हमारा गाँव बचा लिया, तो हम प्रदेश और देश को बचाने में भी सफल हो जाएंगे। कोरोना का संकट बड़ा है पर हमारा हौसला उससे भी ज्यादा बड़ा है। उन्होंने कहां की वैक्सीनेशन के इस विशेष अभियान के चलते आज पूरे प्रखंड में उत्सव सा माहौल है। लोग बढ़-चढ़कर इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। मौके पर बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ भास्कर कुमार मंडल, पीएचसी प्रभारी डॉ. रामाशंकर गुप्ता, बीईओ परमानंद, मनोज ठाकुर सहित कई अधिकारी सभी मौजूद थे