सुगौली वाटर पार्क में पहुंचे सुगौली के प्रशासनिक अधिकारी मचा हड़कंप।

सुगौली वाटर पार्क में पहुंचे सुगौली के प्रशासनिक अधिकारी मचा हड़कंप।
सुगौली वाटर पार्क में पहुंचे सुगौली के प्रशासनिक अधिकारी मचा हड़कंप।

कुंदन मिश्रा का रिपोट।

सुगौली पु.च.।

सुगौली  वाटर पार्क में कोविड 19 का पालन नहीं होने पर स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को सख्ती दिखाई है जानकारी के अनुसार छपवा मोतिहारी मुख्य पथ में छगराहा के समीप स्थित वाटर पार्क में भारी संख्या में दूर दूर से लोग आनंद लेने पहुंच रहे है। जिससे भीड़ होने से कोरोना का खतरा बढ़ने का आंशका को देखते हुए। सुगौली बीडीओ सरोज कुमार बैठा व थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल वाटर पार्क पहुंचे। दिनों अधिकारियो को पहुंचते ही वॉटर पार्क में हड़कंप मच गया ।जहां भारी भीड़ दिखाई दी और कोविड 19 का पालन कही भी नहीं दिखा।जिसके बाद अधिकारियों ने वाटर पार्क प्रबंधक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोविड 19 का पालन नहीं हो रहा है,जो बेहद खतरनाक है। कोविड 19 के नियमों का पालन करें या कुछ दिन के लिए बंद करें। यदि कोविड 19 का पालन नहीं हुआ तो कड़ी करवाई हो सकती है। वहीं वाटर पार्क में आए लोगों को कड़ी हिदायत दी गई।