सीतामढी :- अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

सीतामढी :- अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढी(शिवहर) :- अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाली बाल विवाह को रोकथाम के संबंध में अपील किया गया है कि" 10 मई 24 को अक्षय तृतीया है, इस अवसर पर शादी विवाह का आयोजन किया जाता है ,इस तरह का आयोजन मठ मंदिर में अधिक किया जाता है l जहां पर बाल विवाह होने का भी संभावना अधिक होता है जिला प्रशासन शिवहर बाल विवाह के रोकथाम हेतु प्रशासनिक तैयारी वार्ड से लेकर पंचायत, प्रखंड स्तर पर तैयारी कर ली है।सवेरा स्वयं सेवी संस्थान के सचिव मोहन कुमार ने बताया है कि बाल विवाह के संदर्भ में कोई भी जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी शिवहर,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सचिव सवेरा स्वयंसेवी संगठन ,कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के मोबाइल पर सीधे दे सकते हैं ,या पुलिस के 112 /1098 पर भी दिया जा सकता हैं बाल विवाह होने की सूचना देने वालों का नाम, पत्ता गोपनीय रखा जाएगा l सचिव,सवेरा स्वयंसेवी संगठन मोबाइल न 9471222236 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा है कि आपके सहयोग से ही शिवहर एवं देश को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सकता हैं l बिना आपके सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत नहीं किया जा सकता है ।