सीतामढी :- सिद्ध पीठ श्री माता वैष्णो देवी मंदिर, में सात मई से "माता की रसोई" शुरू

सीतामढी :- सिद्ध पीठ श्री माता वैष्णो देवी मंदिर, में सात मई से "माता की रसोई" शुरू

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढी :- सिद्ध पीठ श्री माता वैष्णो देवी मंदिर, में सात मई से "माता की रसोई" शुरू होने जा रही है। जिसके तहत प्रत्येक मंगलवार को जरूरतमंद मां भक्तों को शाम का भोजन माता श्री के प्रसाद के रूप में कराया जाएगा। मंदिर के पुजारी संध्या 4:00 बजे से 6:00 बजे तक १० रुपया का कूपन निर्गत करेंगे और रात्रि 8 से 9:00 बजे के बीच मंदिर अतिथि गृह में उन्हें बैठाकर प्रसाद रुपी भोजन खिलाया जाएगा। साथ ही प्रत्येक शनिवार को खिचड़ी माता की प्रसाद क रूप में खिलाया जाता है।

मई माह के दाता के नाम :- 

4 मई खिचड़ी 

श्री अमित प्रकाश गोल्डी 

7 मई 

डॉ अमित वर्मा व डा सुनीता कुमारी

11 मई खिचड़ी 

श्री मोहन कुमार व श्री सोहन कुमार 

14 मई

डॉ अविनाश कुमार

18 मई खिचड़ी 

डॉ संजय वर्मा व डॉ सोनी कुमारी 

21 मई 

डॉ संजय वर्मा व डॉ सोनी कुमारी

25 मई खिचड़ी 

श्री रामा शंकर प्रशाद व श्री विशाल कुमार 

28 मई 

श्रीशशि भूषण प्रसाद 

जून माह के दाता के नाम :- 

01 जून खिचड़ी 

श्री अमित प्रकाश गोल्डी 

04 जून

प्रो हरी शंकर प्रसाद

08 जून खिचड़ी 

श्री मोहन कुमार व श्री सोहन कुमार 

11 जून

संजय कुमार सिन्हा

15 जून खिचड़ी 

डॉ संजय वर्मा व डॉ सोनी कुमारी 

18 जून

श्री अजय कुमार झा 

भदियान निवासी, मैनेजर ,न्यूट्रीमेड,

22 जून 

श्री रामा शंकर प्रसाद व श्री विशाल कुमार 

व्यवस्थापक :- 

माता की रसोई

सिद्धपीठ श्री माता वैष्णो देवी मंदिर