सीतामढ़ी :- किसान आन्दोलन के शहीद सुरेन्द्र सिंह व रफीक आलम के 44 वें शहादत दिवस को संघर्ष दिवस के रूपमें मनाया गया
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढ़ी :- संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आज 1981के किसान आन्दोलन के शहीद सुरेन्द्र सिंह तथा रफीक आलम के 44 वें शहादत दिवस को संघर्ष दिवस के रूपमें मनाया गया।सुरेन्द्र-रफीक-अमर रहे के नारों के साथ सैकडों किसानों ने रीगा मिल बाजार में जूलूस निकाला तथा पूरे बाजार का भ्रमण कर शहीद स्मारक पहुंचकर पुष्पांजलि तथा श्रद्धांजलि अर्पित किया।
-- मोर्चा ने शहादत दिवस को संघर्ष दिवस के रूप में मनाया 8सौ रू क्विंटल गन्नामूल्य की मांग की।
-- शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि के बाद किसानो ने मिलबाजार में प्रदर्शन किया।
-- रीगा चीनी मिल में स्थानीय किसान पुत्र की बहाली हो।
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढ़ी :- संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आज 1981के किसान आन्दोलन के शहीद सुरेन्द्र सिंह तथा रफीक आलम के 44 वें शहादत दिवस को संघर्ष दिवस के रूपमें मनाया गया।सुरेन्द्र-रफीक-अमर रहे के नारों के साथ सैकडों किसानों ने रीगा मिल बाजार में जूलूस निकाला तथा पूरे बाजार का भ्रमण कर शहीद स्मारक पहुंचकर पुष्पांजलि तथा श्रद्धांजलि अर्पित किया।
आक्रोशित किसानों ने खादी भण्डार परिसर में बैठक तथा मिल बाजार में प्रदर्शन के माध्यम से बढती लागत केआलोक में बिहार सरकार से 8 सौ रू क्विंटल गन्नामूल्य घोषित करने, गन्ना खेती के प्रसार के लिए किसानो को रीगा मिल प्रबंधन द्वारा उत्तम प्रभेद का गन्ना बीज नि:शुल्क तथा अनुदानित दर पर उर्वरक की आपूर्ति कराने तथा मिल में स्थानीय किसान पुत्र की बहाली,रीगा प्रखंड में उर्वरकों की कालाबाजारी पर रोक लगाने, सभी किसानों का धान खरीद सुनिश्चित करने,प्रखंड, मनरेगा, अंचल, सर्वे तथा डीसी एलआर कार्यालयों में भारी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे।
पुष्पांजलिअर्पित करने के पश्चात मोर्चा के उतर बिहार संयोजक तथा बिहार राज्य गन्ना किसान मोर्चा के संयोजक प्रो आनन्द किशोर ने संबोधन में कहा कि कार्यालयों में भ्रष्टाचार तथा हकमारी से किसान- मजदूर त्रस्त हैअधिकारी वेलगाम है।कृषि अधिकारी की लापरवाही से रीगा को फसल क्षति परअनुदान नही मिला।उचित कीमत पर उर्वरक नही मिलता परन्तु कालाबाजार में उपलब्ध है।किसान-मजदूरों को अपना हक पाने को गुस्सा करना हीं होगा।
शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि तथा श्रद्धांजलिअर्पित करने वालों में शहीद के परिजन संतोष कुमार सिंह,मोर्चा के उतर बिहार संयोजक तथा बिहार राज्य गन्ना किसान मोर्चा के महासचिव डाआनन्द किशोर, जिलाध्यक्ष जलंधर यदुबंशी, रीगा अध्यक्ष पारसनाथ सिंह, किसान सभा के कर्पूरी जी, अभय कुमार सिंह, पारसनाथ सिंह, कौशल किशोर सिंह, शंकर मंडल, अमरेन्द्र राय, अशोक निराला, अबधेश यादव, पूर्व मुखिया दिनेश सिंह, रामजनम गिरी, डा रबीन्द्र कुमार सिंह, चन्देश्वर चौधरी, राम पुकार साह, मनोज कुमार सिंह, राम विनय कुशवाहा, अश्विनी कुमार मिश्र, संजीब कुमार चौधरी, नन्दकिशोर मंडल, राम नरेश झा, श्याम बिहारी पंडित, जगदीश साह, पप्पू पासवान, डा अमरनाथ, अजय कुमार सिंह देवकी दास सहित सैकडों किसान शामिल थे।शहीद स्मारक पर किसानों ने संकल्प व्यक्त लिया किअपने खेत-पेट के सवालों पर हमारा संघर्ष तेज होगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0