जिलाधिकारी ने जिला स्कूल मे संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने जिला स्कूल मे संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया

जिला स्कूल मे संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण जिलाधिकारी

मोतिहारी।पु0च0
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिला स्कूल मोतिहारी  मे संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया।वैक्सीनेशन सेंटर  की व्यवस्था को देख जिलाधिकारी ने  नाराजगी व्यक्त करते हुए  उपस्थित पदाधिकारियों को  व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए  आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने  जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी( DIO) को निर्देश दिया कि 45 वर्ष के ऊपर वाले लोगों वैक्सीनेशन सदर हॉस्पिटल  में ही देने की व्यवस्था किया जाय। 

यहां पर केवल  18 वर्ष से अधिक एवं  45  वर्ष से कम उम्र के लोगों का ही वैक्सीन लगाया जाए। उन्होंने जिला स्कूल में ही एक और सेंटर खोलने का निर्देश दिया ताकि लोगों को व्यवस्थित ढंग से टीका दिया जा सके।उन्होंने सेंटर पर सफाई, पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था  आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथी जो स्वास्थ्य कर्मी टीका लगा रहे हैं उनके नाश्ता का भी व्यवस्था करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारीयो को दिया गया।जिलाधिकारी ने इस सेंटर पर फोर्स की प्रतिनियुक्ति हेतु  विशेष कार्य पदाधिकारी को निर्देश दिये।जिलाधिकारी द्वारा टेंट का ऑब्जरवेशन हॉल बनाने का  निर्देश दिया गया ताकि वहां पर वैक्सीनेशन लगाकर लोग आधा घंटा तक रुक सके।मौके पर उप विकास आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।