सीतामढी :- कार्यालय में व्यापत भ्रष्टाचार के खिलाफ डीईओ को ज्ञापन सौपेगा माध्यमिक शिक्षक संघ के नव निर्वाचित जिला कार्य समिति,

सीतामढी :- कार्यालय में व्यापत भ्रष्टाचार के खिलाफ डीईओ को ज्ञापन  सौपेगा माध्यमिक शिक्षक संघ के नव निर्वाचित जिला कार्य समिति,

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी (ब्यूरो)

सीतामढी :- शहर स्थित संघ भवन सीतामढ़ी में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, के नव निर्वाचित जिला कार्यसमिति की प्रथम बैठक जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें प्रमुख रूप से कार्यालय में व्याप्त अराजकता पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से एक शिष्टमंडल मिलने का निर्णय लिया गया।

   जिला सचिव आलोक रंजन ने बताया कि छात्र हित, विद्यालय हित एवं शिक्षक हित को ध्यान में रखते हुए 30 जून गुरुवार को 11 बजे से संघ भवन के सभागार में राजकीय कृत एवं प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक की बैठक का आयोजन किया गया है।जिसमें विभिन्न बिन्दु पर चर्चा किया जाएगा।पुनः प्रखण्ड स्तर पर संघ की बैठक 07 जुलाई से 13 जुलाई के बीच अनुमण्डल स्तर की बैठक 14 जुलाई से 16 जुलाई के बीच एवं जिला की विस्तारित बैठक 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी।प्रत्येक महीना के दूसरे एवं चौथे शनिवार को 02 बजे से शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी के समस्या संघ भवन में सुना जाएगा।

    बैठक में उपाध्यक्ष द्वय अमित कुमार ठाकुर,संगीता चौधरी, संयुक्त सचिव अजय कुमार आनन्द, कुमार इंद्रभूषण, वागीश चन्द्र झा,संजय कुमार,कोषाध्यक्ष संजीव कुमार ठाकुर,मुर्तुजा शाह,अजय राम,दबीर अहमद, रविरंजन पासवान, रणजीत किशोर रंजन,राकेश कुमार पंकज कुमार झा,जितेन्द्र कुमार, रोहणी रमण सिंह, ओम प्रकाश, सरफराज अली अहमद, रविन्द्र कुमार, पंकज कुमार,तारकेश मणि, राम छबीला राय आदि ने भाग लिया।