सीतामढी :- आईभीआरएस में 01 अप्रैल से 10 अप्रैल तक रिपोर्ट नहीं देने वाले 64 प्रधानाध्यापकों समेत बीआरपी के वेतन पर लगी रोक

सीतामढी :- आईभीआरएस में 01 अप्रैल से 10 अप्रैल तक रिपोर्ट नहीं देने वाले 64 प्रधानाध्यापकों समेत बीआरपी के वेतन पर लगी रोक

-- तीन दिनों का वेतन कोषागार में हो सकता है जमा।

राम सागर प्रसाद,चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढ़ी :- पीएम पोषण योजना के तहद दोपहर आईभीआरएस पर नियमित रूप से फोन रिस्पॉन्ड नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों की अब खैर नहीं। इसके लिए विभाग ने कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। निदेशालय द्वारा लगातार एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक आईभीआरएस पर 64 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों द्वारा कॉल रिसीव नहीं करने, नो अंसर, देने के मामले में प्रधानाध्यापकों समेत सभी मध्याह्न भोजन के प्रखंड साधनसेवी से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग की है। मांगे गए स्पष्टीकरण में इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा रिपोर्ट की गंभीरता से नहीं लेते हुए लगातार 10 दिनों से रेस्पॉन्स नहीं किया जाना अत्यंत खेदजनक है। वही दोपहर मध्याह्न भोजन के अनुश्रवण की जिम्मेदारी बीआरपी की है। जिसमे कमजोर अनुश्रवण एवं कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। डीईओ ने सभी बीआरपी से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए तत्काल प्रभाव से इनके वेतन पर रोक लगा दी है।साथ ही कहा है कि क्यों नहीं इस लापरवाही के लिए आपके 3 दिनों के वेतन में कटौती कर विभागीय खाते में जमा कर दिया जाए। वही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रधानाध्यापकों द्वारा जानबूझकर अगर दोपहर में रिपोर्ट नहीं दी जा रही है तो उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की जाए, तथा यदि बीआरपी द्वारा इस स्थिति में सुधार नहीं किया जाता है तो इस स्थिति में उन्हें चयन मुक्त किया जायेगा।