सीतामढी :- गुंडी दीदी बनने केलिए, अलग-अलग हथियार के साथ सोशल अकाउंट पर युवती का फोटो वायरल

सीतामढी :- गुंडी दीदी बनने केलिए, अलग-अलग हथियार के साथ सोशल अकाउंट पर युवती का फोटो वायरल

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, "सीतामढ़ी ब्यूरो"

सीतामढ़ी :- हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालना आम हो गया है। लगातार युवक हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालते अब तक देखे जा रहे थे। समाज में दहशत फैलाने व वर्चस्व दिखाने के चक्कर में युवक इस तरह के तरीके का हरकत करते नजर आए हैं। हालांकि इस दौरान कई युवकों को पुलिस ने गिरफ्तारी कर जेल की हवा खिलाई है। इस मर्तवा सोसल मीडिया पर कोई युवक नहीं बल्कि एक युवती का है। जिसका अलग-अलग हथियार के साथ फोटो वायरल हुआ है। युवती बेला थाना क्षेत्र के मझौरा गांव निवासी राम किशोर पासवान की पुत्री पूजा कुमारी है। जिसके द्वारा सोशल अकाउंट पर अलग-अलग हथियार जैसे पिस्टल, बंदूक, कट्टा के साथ फोटो शेयर किया गया था। किसी व्यक्ति द्वारा इस बात की जानकारी फोटो का स्क्रीनशॉट सहित सदर एसडीपीओ को दिया गया। इसके आधार पर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने टीम गठित कर फोटो का सत्यापन करते हुए कार्रवाई किया। यह कार्रवाई युवती के वर्तमान पता गौशाला चौक स्थित सत्येंद्र शाह के मकान में किया गया। वह गौशाला चौक पर किराए के मकान में रह रही थी। पुलिस के छापेमारी के दौरान युवती के साथ कुछ अन्य युवक था जो पुलिस को देख कर चंपत हो गया। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर मोबाइल खंगाला। जिसमें अलग-अलग हथियार के साथ फोटो पाया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष ने जानकारी देते बताया कि युवती के रूम पर अपराधी छवि के युवकों का आना जाना लगा रहता था। हालांकि पुलिस को इस छापेमारी में किसी भी तरह का कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। पुलिस गिरफ्तार युवती के निशानदेही पर छापेमारी कर फरार युवकों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।