सीतामढी :- घोटाले के आरोपी शमशुल के परिवार ने लगाए पुलिस द्वारा तोडफ़ोड़ का आरोप, थानाध्याख ने किया खारिज

सीतामढी :- घोटाले के आरोपी शमशुल के परिवार ने लगाए पुलिस द्वारा तोडफ़ोड़ का आरोप, थानाध्याख ने किया खारिज

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, "सीतामढ़ी ब्यूरो"

सीतामढी :- परिहार उप डाकघर घोटाले मामले के मुख्य आरोपी शमशुल होदा के घर मंगलवार की रात तोड़फोड़ की गई। घर की महिलाओं ने आरोप लगाया कि यह तोड़फोड़ पुलिस के द्वारा की गई है। महिलाओं ने बताया कि देर रात पुलिस ने दरवाजा पीटना शुरू किया। जगने पर पता चला कि दोनों दरवाजे पर पुलिस खड़ी थी। पुलिस ने पैर से मार कर बाहर टाट तोड़ दिया। दरवाजा खोलते ही पुलिस घर में प्रवेश कर गई। घर में घुसकर पुलिस ने तोड़फोड़ की एवं सामानों को बिखेर दिया। पुलिस ने महिलाओं के साथ गाली गलौज की तथा बच्चों को भी पीटने की धमकी दी। मोबाइल में वीडियो बनाने पर पुलिस मोबाइल छीन कर साथ लेती गई। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष मोसिर अली ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सबूत की तलाश में छापेमारी करने गई थी। बता दें कि डाकघर घोटाले मामले में झपहा गांव निवासी शमशुल मुख्य आरोपी है। उस पर कुल 4 मामले दर्ज हैं। एक मामले में समसुल के अलावा उसके घर के लोगों को भी नामजद किया गया है। पुलिस ने 2 दिन पूर्व शमशुल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार है।