सीतामढी :- सीतामढी जदयू प्रत्यासी देवेश चंद्र ठाकुर उतरे मैदान में, वोट के प्रति लोगो से की जनसंपर्क

सीतामढी :- सीतामढी जदयू प्रत्यासी देवेश चंद्र ठाकुर उतरे मैदान में, वोट के प्रति लोगो से की जनसंपर्क

राम सागर प्रसाद,चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढी(पुपरी) :-"मै लोगों की सेवा करने का संकल्प ले रखा है इसलिए मैने जात पात,धर्म, वर्ग इन सभी से ऊपर ऊठकर सिर्फ आम जनता की सेवा और सहयोग करने का काम किया है। अपने राजनीति जीवन में भी किसी से जात,वर्ग या धर्म कभी भी नहीं पूछा जो पास आया उसका सहयोग,सेवा और सिर्फ काम किया है"

 ये बाते एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी देवेश चन्द्र ठाकुर ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान हरदिया ग़ांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में लोगों के जनसभा को संबोधित कारते हुए कही। इससे पहले जदयू किसान प्रकोष्ठ के वरीय नेता गोविंद नारायण पाठक के नेतृत्व में लोगों ने उन्हें पहले फूल माला से श्री ठाकुर का जोरदार स्वागत किया। एनडीए के प्रत्याशी श्री ठाकुर ने अपने सबोधन में कहा कि तिरहुत स्नातक क्षेत्र भहुत बड़ा है। इसके बावजूद भी पूरे क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना ई। बीमार लोगों का इलाज करवाया, शिक्षा दिलवाने एवं एडमिशन करवाने में सहयोग किया, गरीब खिलाड़ियों का भी सहयोग किया, शहीदों का स्मारक बनवाया। श्री ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आदरनीय नरेन्द्र मोदी एवं सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे सीतामढ़ी से एनडीए के प्रत्याशी बनाने का काम किया है। जिसके लिए मैं उनका आभारी हूँ। मुझे पूरे संसदिय क्षेत्र से अपार जनसमर्थन मिल रहा है। मतों के भारी अंतर से जीत मिलना तय है। इससे पहले उन्होंने बलहा, भिट्ठा धरमपुर, अबापुर समेत अन्य पंचायत के गांवों गांवों का भ्रमण किया। मौके पर जिला जदयू अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा,,देवेंद्र शाह पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद, मोहन शाह उपाध्यक्ष प्रदेश तैलिक सभा, अरुण गोप भाजपा नेता, प्रो अमर सिंह जदयू नेता, मुखिया राजन साह, पूर्व सरपंच सुमन कुमार कंचन, विश्वनाथ मिश्र, संदीप ठाकुर, शशि प्रतिहस्त,नवलेश नारायण पाठक, दुर्गानन्द झा, धर्मेंद्र पाठक, इंद्र कुमार समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।