सीतामढ़ी :- यक्ष्मा उन्मूलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन को ले कर सम्मानित किये गये पुपरी पीएचसी हेल्थ ऑफिसर मो मतलुबुर रहमान

Apr 12, 2025 - 11:20
 0  1
सीतामढ़ी :- यक्ष्मा उन्मूलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन को ले कर सम्मानित किये गये पुपरी पीएचसी हेल्थ ऑफिसर मो मतलुबुर रहमान

-- जिला पदाधिकारी रिची पांडेय ने अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से किया सम्मानित।

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो 

सीतामढ़ी(पुपरी) :- जिला पदाधिकारी रिची पांडेय ने यक्ष्मा उन्मूलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन को ले कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पुपरी के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मो मतलुबुर रहमान को अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया है। डीएम ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।मो मतलुबुर रहमान के सम्मानित किये जाने पर बिहार पैरामेडिकल संघ के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रधान लिपिक अतुल कुमार, स्वास्थ्यकर्मी अनिल मंडल, महंथ कुमार, दीपक कुमार, अरविन्द कुमार, आशीष कुमार, मनीष कुमार, सोनू सिंह, शम्भू चौरसिया आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई दी है, तथा कहा है कि मतलुबुर रहमान एक निष्ठावान कर्मी हैं जो सदैव सजगता के साथ जनसेवा के लिये तत्पर रहा करते हैं। उनको सम्मानित किये जाने से निष्ठावान एवं कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा तथा वे दुगुने उत्साह के साथ कार्य कर सकेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0