सीतामढ़ी :- रेलवे अधिकारी ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी(सोनबरसा) :- उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय इन्दरवा 1 के 9वीं एवं 10वीं के छात्र छात्राओं को रेलवे अधिकारी प्रेमचंद्र रंजन ने सम्मानित किया। विद्यालय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। दोनों वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को श्री रंजन द्वारा निजी कोष से शब्दकोश एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया। नरकटिया निवासी दामोदर साह के पुत्र प्रेमचंद्र रंजन भारतीय रेलवे के अभियंत्रण विभाग में उच्च अधिकारी के रूप में पदस्थापित हैं। श्री प्रेमचंद्र ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को उपहार स्वरूप एक एक कलम दी। उनके द्वारा पूर्व में विद्यालय के सभी वर्ग कक्ष में व्हाइट बोर्ड लगाया गया था।
श्री रंजन ने अपने पैतृक गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदरवा के कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों की शैक्षणिक स्तर को परखने के लिए स्वयं टेस्ट लिया। मेधावी छात्रों के पुरस्कृत होने से छात्रों में खासा उत्साह व उमंग देखा गया।
इस अवसर श्री रंजन ने कहा कि जीवन में सफलता की कुंजी अनुशासन है। उन्होंने छात्रों से निरंतर कठिन परिश्रम करने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था, शिक्षा के स्तर और छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी यदि सही मार्गदर्शन और संसाधन पाएं, तो किसी से कम नहीं हैं।उन्होंने कहा कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में यहां के छात्रों ने नाम रोशन किया। बताया कि उनके द्वारा कुछ कठिन सवाल किया गया जिसे इस स्कूल के छात्रों ने हल कर दिया। स्कूल के शैक्षणिक व्यवस्था की सराहना की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक भिखारी महतो ने कहा कि लोग सफल होकर प्रायः अपनी मिट्टी को भूल जाते हैं। लेकिन श्री प्रेमचंद्र इसके अपवाद हैं। वह समय समय पर विद्यालय आकर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों को प्रेरित करने का पुनीत कार्य करते रहते हैं। इसके पूर्व भी इन्होंने अपने निजी कोष से विद्यालय के वर्ग कक्षों में व्हाइट बोर्ड लगवाया था।
इस दौरान पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि श्याम ठाकुर, पूर्व मुखिया राकेश रंजन, पूर्व पंसस अनिल कुमार, पुनीत राय समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






