केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का किया शुभारंभ

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का किया शुभारंभ

भारत में भूखा नहीं रहेगा कोई गरीब,नित्यानंद राय ।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना का किया शुभारंभ ।


केंद्र प्रायोजित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं का किया आह्वान ।


मोरवा, समस्तीपुर संवाददाता । 

भारत में कोई भी गरीब भूखा नहीं रहेगा। यह बातें कहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मोरवा प्रखंड के केशो नारायणपुर पंचायत में गरीब कल्याण अन्न योजना के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए बताया कि विपक्ष के सारे लोग सोना कमाने के लिए व्याकुल हो रहे हैं तो हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गरीबों के लिए अन्न जुटाने में लगे हुए हैं। मंत्री ने कहा के डेढ़ लाख करोड़ की लागत से अस्सी करोड़ से अधिक गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सहायता शुरू की गई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के आम जनों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बतलाया कि उजियारपुर का बेटा भारत के कश्मीर सहित आठ केंद्र शासित प्रदेशों के सारी समस्याओं का जिम्मा उठाते हुए सारे देश की सेवा करते हुए बिहार की भी सेवा कर रहा है। श्री राय ने बताया कि भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री के उद्देश्य को पूरा करते हुए उजियारपुर की जनता के आशीर्वाद से आतंकवाद का समर्थन करने वाले सारे विपक्षियों के मंसूबे को नेस्तनाबूद करते हुए सारे देश में कहीं भी कोई पत्थरबाजी नहीं होने दी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार के अनुसार भारत माता के आंचल में शरण लेने वाले किसी को भी तिरस्कृत नहीं किया जाएगा। इसके तहत तालिबानी आक्रमण से भागे हुए इक्कीस हजार से अधिक लोगों को उनकी इज्जत और अस्मत की रक्षा भारत के द्वारा की गई है। गृह राज्य मंत्री ने बतलाया के उजियारपुर की जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह राज्य मंत्री अमित शाह के आदेशानुसार संपूर्ण भारत सहित सारे बिहार की रक्षा का दायित्व उजियारपुर का बेटा संभाल रहा है। जब देश के सैकड़ों पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के द्वारा यह जानकारी दी गई कि बिहार में भारी बारिश एवं नदियों पर भारी दवाब के कारण भीषण आपदा की संभावना उत्पन्न हो रही है, तब बिहार की रक्षा के लिए फरक्का बांध के 109 गेट को खुलवा कर भीषण दबाव को दूसरी ओर मोड़ कर,गंगा नदी में आने वाले पानी को रोककर बिहार को भारी आपदा से बचा लिया गया है। मोरवा विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने मनोरंजन मोदीन  एवं ताजपुर के पूर्व प्रमुख सुरेश राय के नेतृत्व में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य सभी प्रकार की योजनाओं के संबंध में उठने वाली सारी समस्याओं के समाधान के लिए टीम गठन करने का आग्रह करते हुए सहयोग करने की अपील की। मोरवा के पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार सिंह द्वारा पंचायत में पंचायत भवन होने के बावजूद कर्मचारियों के नहीं बैठने की शिकायत करते हुए अंचल प्रशासन की उदासीनता की शिकायत की। साथ ही क्षेत्र के दर्जनों समस्या को गिनाते हुए समाधान करने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से आग्रह किया। संपूर्ण मोरबा विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण दो हजार से अधिक लोगों के बाढ़ पीड़ित बन जाने की शिकायत पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने जिलाधिकारी से बात कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा , पूर्व जिला अध्यक्ष राम सुमिरण सिंह, क्रांति कुमार, शिव कुमार सिंह, राम भवन चौधरी, मनोरंजन मोदीन,ताजपुर के पूर्व प्रमुख सुरेश राय, मनोज कुमार गुप्ता, राम याद शांडिल्य, कैप्टन कमलेश सहनी,  डॉ मनोज कुमार ठाकुर, श्याम सुंदर त्यागी, कृष्ण नंदन शर्मा, रामेश्वर राय,उदय कुमार चौधरी, हरेंद्र ठाकुर, पंकज कुमार सिंह, राजेश कुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया शशि कुमार सिंह, रामप्रवेश पंडित, चंदेश्वर पासवान, डॉ उदय शर्मा, महेश प्रसाद शर्मा, सच्चिदानंद शर्मा, आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर सैकड़ों पुरुष एवं महिलाएं मौजूद थी।