रामगढ़वा। पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा में रामगढ़वा की धरती पर पहली बार 11101 दीप प्रज्वलित, भक्तों में दिखा उत्साह

रामगढ़वा। पुलिस-प्रशासन की  सुरक्षा में रामगढ़वा की धरती पर पहली बार 11101 दीप प्रज्वलित, भक्तों में दिखा उत्साह

पूर्वी चम्पारण, रामगढ़वा। अयोध्या में श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव में रामगढ़वा प्रखंड वासियों की नगरी में दीवाली का उत्साह दिखा गया। वही सूर्यास्त होते  प्रखंड क्षेत्र में कार्तिक माह जैसा दीपावली भारत में पहली बार 22 जनवरी 2024 को देखा गया। जिसने पुरे विश्व में इतिहास रच दिया। वही प्रखंड क्षेत्र के रामगढवा दही बाजार प्रागंण में श्रीराम भक्तों के द्बारा एगारह हजार एक सौ एक चौमुखी दीप प्रज्वलित किया गया। मौके पर एकता पूजा अध्यक्ष सह समाजसेवी गुड्डू कुमार ने बताया कि दीप प्रज्वलित करने में रवि गुप्ता, चन्दन कुमार, ललन कुमार, गौरीशंकर प्रसाद, राकेश कुमार, भूषण प्रसाद व समाजसेवी व्यवासाय संघ अध्यक्ष प्रभू प्रसाद पूर्व उपप्रमुख सुरेश प्रसाद, अजय प्रसाद, उग्रीम प्रसाद, मिलन प्रसाद सहित दही बाजार वासियों के सहयोग से दोपहर से संध्या तक एकजुट होकर एगारह हजार एक सौ एक दीप प्रज्वलित किया गया। यह दीप रात्रि तक जगमगाती रही। बच्चों ने बताया कि जब से होश है पहली बार जनवरी माह में दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वही आज के दिन शंकर मंदिर का शिलान्यास हुआ व सोनार पट्टी स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में हनुमान आराधना का आयोजन किया गया। संध्या काल में भक्तों द्बारा प्रसाद व भंडारा का आयोजन किया गया। इसको हर्षोल्लास के साथ दीवाली उत्सव की तरह पटाखे भी फोड़े गए। मौके पर सीओ मणिभूषण सिंह, थाना अवर निरीक्षक रामनारायण ओझा, पीएसआई आरती कुमारी, समाजसेवी अरूण कुमार, चुनचुन कुमार, सुरेश प्रसाद, ललन प्रसाद, जटाशंकर प्रसाद, नागेश्वर प्रसाद निराला सहित ग्रामीण लोग मौजूद थे।