सीतामढी :- दरभंगा स्टेशन पर पार्शल में हुई ब्लास्ट की धमक से रेल मंडल क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर

सीतामढी :- दरभंगा स्टेशन पर पार्शल में हुई ब्लास्ट की धमक से रेल मंडल क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर

सागर कुमार, सीतामढी। 

सीतामढी :- बीते गुरुवार को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद से पहुंचे पार्सल के एक समान से भाड़ा गांठ में बलास्ट के बाद समस्तीपुर मंडल क्षेत्र के सभी क्रॉसिंग, जंक्शन के साथ रेलवे ट्रैक, पुल पुलिया को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसको लेकर नेपाल के तराई क्षेत्र से गुजरने वाली भारतीय रेलवे के दरभंगा-नरकटियागंज रेल खंड को विशेष कर है अलर्ट पर रखा गया है। इन दोनो जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच आने वाले प्रमुख स्टेशनों में मर्जदावा, गोखुला, सिकटा, रक्सौल, आदापुर, छौड़ादनो, घोड़ासहन, चैनपुर, बैरगनिया, ललबकेया पुल, रीगा, बंगामती नदी की रेलवे पुल, सीतामढी, बाजपट्टी, जनकपुर रोड, कमतौल जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेल प्रशासन ने अपनी पैनी नजर जमा दिया है। पार्सल के सामानों में हुए ब्लास्ट के बाद उसकी जांच प्रक्रिया हाई प्रोफाइल शुरु हो गई है। जिसका असर बीते दिन दिनों से सीतामढ़ी रेलवे प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेल पुलिस के द्वारा बढ़ा दिया गया है। जंक्शन और क्रासिंग रेलवे स्टेशन पर हर आने जाने वाले यात्रियों पर रेल प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन के डब्बा डब्बा में सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारी पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं। वे जांच के दौरान यात्रियों से उनके आगमन प्रस्थान को लेकर भी पूछ ताछ कर रहे है। इस दौरान वे कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते है कि बाद में उन्हें किसी तरह की परेशानी हो सके। इस अभियान में रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्षेत्र में राजकीय रेल थानाध्यक्ष राजकुमार राम अपनी सुरक्षा कमांडो के साथ चेकिंग अभियान में डेट हुए है। तो पच्छिमी क्षेत्र के अलावा विचरण क्षेत्र की कमान स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल के कमांडर अनिता कुमारी संभाल राखी है। आरपीएफ द्वारा गठित टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक पीके झा, टी शिव बहादुर कर रहे है। वहीँ सभी अधिकारी अपने सुरक्षा बलो के साथ ट्रेन, प्लेटफार्म की जांच पड़ताल में लगे है। इस दौरान सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने स्टेशन पर पहुंचाने वाली 03165, कोलकाता - सीतामढी, 05207 दरभंगा - रक्सौल सवारी गाड़ी, 05214 रक्सौल - सीतामढी सवारी गाड़ी, 05218 रक्सौल - दरभंगा सवारी गाड़ी, 05216 पाटलिपुत्र - रक्सौल सवारी गाड़ी में सधन चेकिंग अभियान चलाया गया।

क्या कहते है आरपीएफ कमांडर :-

इस बाबत पूछे जाने पर स्थानीय आरपीएफ कमांडर अनिता कुमारी ने बताया कि यह अभियान समस्तीपुर रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट अरविंद कुमार लाल के निर्देश के आलोक में चलाया जा रहा है। इस दौरान अभी तक जांच के दौरान किसी भी यात्री के पास से कोई भी आपत्ति जनक वस्तु बरामद नही हुआ है।

क्या कहते है रेल थानाध्यक्ष :- 

इस बाबत पूछे जाने पर जीआरपी प्रभारी राज कुमार राम ने बताया की दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के बाद लॉ एंड ऑर्डर हाई अलर्ट पर है। रेल एसपी अशोक कुमार के निर्देश के आलोक में स्टेशन पर सधन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हाला की उन्होंने बीते तीन दिनों से चल रहे चेकिंग अभियान के किसी भी यात्री के पास से किसी भी आपत्ति जनक वस्तु बरामद नही होने की बात कही है।

क्या कहते रेलवे पुलिस अधीक्षक :-

इस बाबत पूछे जाने पर रेलवे पुलिस के अधीक्षक ने बताया कि पार्सल में हुए विस्फोट से कपड़े के गट्ठर में आग लग गई थी। इस घटना की जानकारी फॉरेंसिक टीम को दे दी गई। जांच में सामने आया है कि कपड़े की यह गठरी किसी मोहम्मद सूफियान नाम के व्यक्ति ने सिकंदराबाद से दरभंगा भेजी थी। जिसके बारे में जानकारी मांगी गई है। बताया जा रहा है कि रेलवे प्रशासन और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गए हैं। 

पार्सल भेजने वाले की तलाश शुरू :-

पुलिस के मुताबिक, पार्सल पर उसे भेजने वाले का पता अधूरा लिखा था। जिसके चलते उसे ढूंढने में दिक्कत आ रही है। हालांकि, इस मामले में सिकंदराबाद पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। उम्मीद है कि उसे जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व 10 जनवरी 019 को भी सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना के बाद मची थी अफरा तफरी। हाला की इस दौरान किसी तरह की हताहत नहीं हुई थी। समय सहते स्थानीय रेलवे प्रशासन ने विधिवत तरीके से माहौल को अपने काबू में कर लिया था।इस बीच सीतामढ़ी - दरभंगा, सीतामढी - रक्सौल, सीतामढी - मुजफ्फरपुर के बीच तकरीबन पांच से छः घंटे तक रेल की परिचालन प्रभावित हुए था। इस दौरान रीगा रेलवे स्टेशन के अप सिगनल को क्षतिग्रस्त होना की सूचना, इस दौरान जांच पड़ताल के दौरान एक पर्चा मिला था। जिसमे रेलवे ट्रैक को उड़ा देने की धमकी मिली थी। तथा सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर बम होने की है कही गई थी। तब रेलवे सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड दस्ते की टीम ने जांचोपरांत अफवाह बताया था।