सीतामढी :- बैरगनिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों मे स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को 'हाथ सफाई कार्यक्रम' का आयोजन

सीतामढी :- बैरगनिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों मे स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को 'हाथ सफाई कार्यक्रम' का आयोजन

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढी(बैरगनिया) :- प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों मे स्वच्छता अभियान और जागरूकता के मध्येनजर गुरुवार को 'हाथ सफाई कार्यक्रम' आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुसाचक पंचायत के मध्य विद्यालय में मुखिया दीनबंधू प्रसाद की अध्यक्षता में की गई। वही नगर के जौहरीमल उच्च विद्यालय के छात्राओं द्वारा हाथ सफाई का सफल प्रदर्शन किया गया । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अभय कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरिता कुमारी ने लोहिया स्वच्छता भारत मिशन अभियान के कर्मियों को स्वच्छता के बारे में विशेष जानकारी दी। वही बताया गया कि प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य,एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को हैडवास डे मनाया जाएगा । वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने जौहरीमल उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन शैली और जीवन स्तर को बनाये रखने के लिए बहुत जरूरी हैं। हर व्यक्ति को प्रसिद्ध बनाने में अहम रोल निभाती है। वही लोहिया स्वक्षता भारत मिशन अभियान के प्रखंड समन्वयक रविश कुमार ने छात्र छात्रों को बताया की खाना खाने के पूर्व एवं खाना खाने के बाद हाथ धोने की तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाथों में छोटे छोटे बहुत सारे जीवाणु होते हैं जिसे हम नंगी आखों से नहीं देख सकते हैं, बिना हाथ धोये खाना खाने से जीवाणु पेट मे चला जाता हैं जिससे हमे कई प्रकार की बीमारियां होती हैं। मौके पर मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश त्रिपाठी , राजकुमार राम, नवीन कुमार सहित कई स्वच्छता कर्मी उपस्थित थे।