मोतिहारी में AES(चमकी बुखार) से निपटने के लिए डीएम द्वारा विचार
◆जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में AES(चमकी बुखार) से निपटने हेतु रणनीति पर विचार विमर्श को लेकर बैठक का किया गया आयोजन◆
उक्त बैठक समाहरणालय स्थित राधाकृष्णनन भवन की गई आयोजित
स्वास्थ्य विभाग को सभी आवश्यक व्यवस्था अविलंब करने का दिया गया निर्देश
बैठक में अपर समाहर्ता/उप विकास आयुक्त/अपर समाहर्ता(आपदा प्रबंधन)/सिविल सर्जन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी हुए उपस्थित।
What's Your Reaction?






