सीतामढ़ी :- जलजमाव एवं कीचड़ से कब मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोग परेशान

-- बच्चों को पठन पाठन को जाने में परेशानी बनी जल जमाव
सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढी(शिवहर) :- अभी हाल के दिनों में बारिश एवं आंधी के कारण किसानों एवं कच्चा मकान को भारी छती हुआ है। इस दौरान कई सड़को पर जलजमाव होने के कारण राहगीरों एवं पठन पाठन जाने वाले स्कूली छात्रों को हो रही है परेशानी।
शिवहर शहर के चंद किलो मीटर के दूरी पर कहतरवा से डुमरी ब्लॉक के आसपास तक सड़को की इस्थिति को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं सड़क है या खेत, वही डुमरी कटसरी प्रखण्ड अंतर्गत फुलकाहा पंचायत के फुलकाहा बाजार के पास जो सड़क है पता ही नही लग रहा है सड़क है या नाला जलजमाव को देख कर वाहन चालक हो या पैदल चलने वाले मुसाफिर पहले किनारे पर खड़ा होकर सोचते हैं फिर पानी से भरें सड़को पर चलते हैं। रामपुरकेशो से सटे फुलकाहा बाजार से लेकर गांव तक के सड़को का है बुरा हाल जलजमाव से हो गया है। कब मिलेगी इस जल जमाव मुक्ति एक बड़ा सवाल बना हुआ है। हल्की बारिश में जलजमाव एवं कीचड़ लगना शुरू होजाता है। बरहाल इस सड़क का मरमती कर जलजमाव से निजात के लिए आम लोग जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?






