सीतामढ़ी :- बैरगनिया चेतना समिति के अध्यक्ष द्वारा नगर परिषद के साफ सफाई निविदा में भ्रष्टाचार का आरोप, जांच की मांग

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी(बैरगनिया) :- स्थानीय चेतना समिति के अध्यक्ष रामाशीष राय ने नगर परिषद बैरगनिया के साफ सफाई निविदा में बड़ा भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए संबंधित विभाग से जांच कराने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष ने अपने पत्रांक 05/2025 के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा को पत्र लिखकर शिकायत किया है। बताया गया है कि नगर परिषद बैरगनिया के साफ सफाई निविदा में भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने लिखा है कि नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा पत्रांक 13/न.वि.स्व.नि./SMB-34/2024 , 1815 न.वि.एवं आ.वि.दिनांक 7.6.2024 के आलोक में निकाल गए पत्र के कंडिका 5 में साफ-साफ अंकित है कि बिना विभाग के अनुमति के कोई भी नई निविदा प्रकाशित नहीं की जाएगी, परंतु नगर परिषद बैरगनिया में दिनांक 16 जुलाई 2024 को निविदा निकाली गई, जो विभाग के आदेशों का अवहेलना युक्त कृत्य प्रतीत होता है। निविदा देखने के पश्चात यह ज्ञात हुआ कि निविदा अवधि 120 दिन का होने के बाद में दिनांक 01 जनवरी 2025 को नई एजेंसी को कार्यादेश सौपा गया, जबकि निविदा अवधि समाप्त होने को उपरांत कार्यादेश दिया गया है। निविदा में कई त्रुटियां पाई गई है। जिसमें मात्र 150 मानव बल ईपीएफ की मांग की गई जो नगर परिषद बैरगनिया के अनुपात से कम है, एवं ईएसआईसी मानव बल संख्या की मांग नहीं की गई जबकि प्रायः ये मांग की जाती है। वहीं प्रायः देखा गया है कि नगर निगम भी निविदा में 20 करोड रुपए का एकल अनुबंध की मांग नहीं करता।
नगर परिषद बैरगनिया में साफ सफाई मत का बजट लगभग मात्र 20 लाख रुपए का था। जबकि वर्तमान कार्य कर रही संस्था हर्ष एन्जीकांम प्राइवेट लिमिटेड पटना का बजट लगभग 40 लाख रुपए किया गया है। रामाशीष राय ने लिखा है कि उक्त बिंदुओं से पता चलता है कि यह निविदा किसी एक संस्था को लाभ पहुंचाने हेतु निकाली गई थी। विभाग का वित्तीय क्षति न हो इसीलिए सभी बिंदुओं पर अपने स्तर से जांच कराई जाए।
What's Your Reaction?






