सीतामढ़ी :- विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ कर दिखाए बड़ी पार्टियां-राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण उर्फ कवि जी

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी(शिवहर) :- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेताओं ने रणनीति बनाना कर दिया शुरू।
गरीब जनता पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण उर्फ कवि जी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा है कि हमारी सरकार बनती है तो बिहार में कषि को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा।
किसानों को सहायता के लिए फसल क्षति बीमा करवाना एवं कृषि के लिए ऋण मुहैया करना हमारी प्राथमिकता होगी।
प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बिहार बदलाव के लिए किसी पार्टी के पास कोई विजन नहीं है। अलग-अलग पार्टी बरगलाने एवं जाति के नाम पर गुमराह करने का काम कर रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण उर्फ कवि जी ने बताया कि फिलहाल बिहार के 8 जिले के 60 विधानसभा सीटों पर हमारी पार्टी उम्मीदवार उतारेगी। और मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।
घूसखोरी ,कालाबाजारी एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने को लेकर हमारी पार्टी पिछले 2022 से संघर्ष कर रही है। वृद्बा पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांगता पेंशन धारी को प्रतिमाह 4500 रुपए दिया जाएगा। बिहार में विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल खोलने की पहल की जाएगी।
गरीब जनता पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि जी ने बताया है कि अगर मेरी सरकार बनती है या समर्थन मिलेगा तो गरीब परिवार के बच्चियों की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपया दिया जाएगा। प्रत्येक जिले में चीनी मिलों की स्थापित किया जाएगा जिससे किसान, मजदूर , बेरोजगारों एवं व्यवसाईयों को लाभ मिलेगा।
वही कटाक्ष करते हुए कहा के हम सभी पार्टियों को चुनौती देता हूं के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़कर दिखाए, इस बार बिहार विधानसभा में हमारी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीत भी दर्ज करेगी!
What's Your Reaction?






