सीतामढ़ी :- सैकड़ों की तादात में लोग डॉ भीम राव आंबेडकर साहेब के तैलय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किए।

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी(बैरगनिया) :- भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वा जयंती बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर डूमरवाना ब्रह्मस्थान पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिसमें मुख्य अतिथि रीगा के पूर्व विधायक अमित कुमार टुना द्वारा ब्रह्म स्थान से पुश अर्पित कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब को नमन किए।
इस दौरान वहां से जुलूस निकालकर देश रत्न डा राजेंद्र आश्रम कांग्रेस कार्यालय मे प्रखंड अध्यक्ष संतोष के अध्यक्षता मे बाबा साहेब के तैलय चित्र पर माला अर्पित कर बैरगनिया के विभिन्न मार्गो से होते हुए पटेल चौक पर समापन कर दिया गया। भारतीय संविधान के जनक डॉ० अम्बेडकर जी का जीवन समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है। इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि भूषण बिहारी, सुदीश जायसवाल, दिलावर पासवान, चन्दन कुमार पासवान, दीवारकर राम, राहुल रमन, गोविन्द पासवान, रामाशंकर पासवान,मुकेश पासवान, विक्रम पासवान, सुनील पासवान, दीपक राणा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






