रामगढ़वा। देशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
चम्पारण टूडे, पूर्वी चम्पारण रामगढ़वा। थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहें विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुएं मुरला गांव से करीब 30 लीटर अवैध देशी चुलाई शराब बरामद की हैं। इस मामले में ....
चम्पारण टूडे, पूर्वी चम्पारण रामगढ़वा। थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहें विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुएं मुरला गांव से करीब 30 लीटर अवैध देशी चुलाई शराब बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस ने पन्नालाल राम,पिता स्वर्गीय रामदेव राम को मौके से गिरफ्तार किया हैं। थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को मद्द-निषेध के तहत कानूनी प्रक्रिया कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के लिए कागजी प्रक्रिया की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिले में शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब की बिक्री या भंडारण की सूचना मिले,तो तुरंत पुलिस को जानकारी दे। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं। वही स्थानीय लोगों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की हैं। इस विशेष अभियान में थाना एएसआई सहित सशस्त्र बल व चौकीदार भी शामिल रहें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0