रामगढ़वा : रात्रि गश्ती के दौरान मोबाइल चोर गिरफ्तार, 8 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद

चम्पारण टुडे /रामगढ़वा /पूर्वी चंपारण।  रामगढ़वा थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने ग्राम बेलहिया में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को पकड़कर उसके पास से 8 एंड्रॉयड मोबाइल ......

Dec 17, 2025 - 18:36
 0  38
रामगढ़वा : रात्रि गश्ती के दौरान मोबाइल चोर गिरफ्तार, 8 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद

चम्पारण टुडे /रामगढ़वा /पूर्वी चंपारण। 
रामगढ़वा थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने ग्राम बेलहिया में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को पकड़कर उसके पास से 8 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात्रि गश्ती के क्रम में ग्राम बेलहिया में एक युवक को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा गया। गश्ती पदाधिकारी द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम लालाबाबू राम, पिता हीरामन राम, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी ग्राम मंगलपुर पटनी, थाना रामगढ़वा, जिला पूर्वी चंपारण बताया।

शक के आधार पर तलाशी लेने पर उसके पास से 8 चोरी के एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ग्राम बेलहिया नन्हाकार स्थित चिमनी भट्ठा में कार्यरत मजदूरों के मोबाइल चोरी कर अपने घर जा रहा था।

पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई का नेतृत्व रामगढ़वा थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने किया, जबकि सुगौली इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय के निर्देशन में छापेमारी एवं गश्ती अभियान चलाया गया।

मौके पर गश्ती अभियान में पीएसआई, सशस्त्र बल एवं चौकीदार मौजूद थे। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0