सीतामढ़ी :- सरस्वती पूजा को लेकर हुईं शांति समिति की बैठक, बनी रणनीति, हुड़दंगियों पर होगी कार्यवाही

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढ़ी(चोरौत) :- सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर क्षेत्र में आपसी भाईचारा और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शुक्रवार को चोरौत थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक थानाध्यक्ष मोनी कुमारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार अमन की संयुक्त .....

Jan 16, 2026 - 20:35
Jan 17, 2026 - 11:28
 0  0
सीतामढ़ी :- सरस्वती पूजा को लेकर हुईं शांति समिति की बैठक, बनी रणनीति, हुड़दंगियों पर होगी कार्यवाही

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढ़ी(चोरौत) :- सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर क्षेत्र में आपसी भाईचारा और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शुक्रवार को चोरौत थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक थानाध्यक्ष मोनी कुमारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार अमन की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री अमन ने स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान सरकारी निर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी पूजा पंडाल में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

केवल निर्धारित डेसीबल में लाउडस्पीकर के प्रयोग की अनुमति होगी। अश्लील या भड़काऊ गाने बजाने वाली समितियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

थानाध्यक्ष मोनी कुमारी ने सभी पूजा समितियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक सार्वजनिक पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा"पूजा के दौरान शांति भंग करने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। विसर्जन निर्धारित रूट के अनुरूप ही किया जायेगा। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने को दें।"

बैठक में उपस्थित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य और प्रबुद्ध सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उपस्थित लोगों ने विसर्जन के समय और सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर भी अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए।मौके पर भाजपा नेता विश्वनाथ मिश्रा, उपप्रमुख बबलू कापर, मुखिया प्रतिनिधि दीनबंधु पूर्वे,नथुनी पूर्वे,मुकेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि साधू साफी,श्याम चौधरी, जीबछ हाथी,अनोज कुमार,ओम प्रकाश साह,साजन कुमार,सुधीर पूर्वे,संजय ठाकुर,मो हारुन, मुखिया प्रमोद हाथी,मुखिया विजय कुमार,शैलेंद्र कुमार कर्ण,कमल किशोर पाठक,गोपाल नायक,संतोष राउत,शत्रुघ्न राउत,मनोज झा,जदयू नेता नरेश कुमार मंडल आदि लोग मौजूद थे।

- Advertisement -

🌼 बसंत पंचमी की शुभकामनाएं 🌼

चम्पारण टुडे पढ़ने वाले सभी पाठकों को
चम्पारण टुडे टीम की ओर से
बसंत पंचमी की अनंत हार्दिक शुभकामनाएं
Profile Photo
 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0