सीतामढ़ी :- प्रवेक्षिका के निरीक्षण में एक सेविका व तीन सहायिका के वेतन कटौती पर हुई कारवाई
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढ़ी(बोखड़ा) :- प्रखंड क्षेत्र में मौजूद सभी आंगनबाड़ी केंद्र को खुलते ही अधिकारियों द्वारा नियमानुसार केंद्र संचालन करने का जांच प्रक्रिया गुरुवार को तेज कर दिया गया है, जिससे आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं में हड़कंप मची रही। शुक्रवार को सभी प्रवेक्षिका द्वारा कई आंगनबाड़ी केंद्र.....
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढ़ी(बोखड़ा) :- प्रखंड क्षेत्र में मौजूद सभी आंगनबाड़ी केंद्र को खुलते ही अधिकारियों द्वारा नियमानुसार केंद्र संचालन करने का जांच प्रक्रिया गुरुवार को तेज कर दिया गया है, जिससे आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं में हड़कंप मची रही। शुक्रवार को सभी प्रवेक्षिका द्वारा कई आंगनबाड़ी केंद्र का जांच किया गया, जिसमें अनुपस्थित पाई गई सेविका और सहायिका के वेतन काटने की अनुशंसा करने की कार्रवाई भी की गई। इस बाबत प्रवेक्षिका प्रियंका भारती बताती है कि महिसौथा पंचायत में जांच के दरमयान तीन केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें एक केंद्र पर सहायिका के मानदेय पर कटौती कर दी गई। वही मीना कुमारी द्वारा सिंगाचौड़ी पंचायत के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का जांच किया गया जिसमें एक सहाईका अनुपस्थित पाए गए जिनमें विरुद्ध कार्रवाई के अनुशंसा की गई, वहीं प्रवेक्षिका राधिका देवी द्वारा कुरहर पंचायत के तीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया जिसमें एक सेविका एवं दो सहाईका अनुपस्थित पाए गए जिनके वेतन की कटौती करते हुए बरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी गई है। इस दौरान संजुला कुमारी द्वारा कार्यालय की कमान संभाली हुई थी ।
🌼 बसंत पंचमी की शुभकामनाएं 🌼
चम्पारण टुडे टीम की ओर से
बसंत पंचमी की अनंत हार्दिक शुभकामनाएं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0