सीतामढ़ी :- एसएसबी ने शराब के साथ एक बाइक सवार को किया गिरफ्तार
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढ़ी(सोनबरसा) :- भारत – नेपाल सीमाके सहोरवा से एसएसबी द्वारा पिलर संख्या 319/1 के पास भारत क्षेत्र के लगभग 50 मीटर भीतर एक बाइक सवार को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मधुबन गाँव निवासी राम लोचन साह के 42 वर्षीय पुत्र राजा राम साह के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान .....
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढ़ी(सोनबरसा) :- भारत – नेपाल सीमाके सहोरवा से एसएसबी द्वारा पिलर संख्या 319/1 के पास भारत क्षेत्र के लगभग 50 मीटर भीतर एक बाइक सवार को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मधुबन गाँव निवासी राम लोचन साह के 42 वर्षीय पुत्र राजा राम साह के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से अंग्रेजी शराब मैकडोवेल की 20 बोतलें एवं सौंफी शराब की 21 बोतलें बरामद की गईं।
आरोपी बाइक संख्या बीआर 30डी/3244 से सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में पहुंच गया था।
जवानों ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में सुसंगित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सीमा क्षेत्र में नशे के कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी हैं।
🌼 बसंत पंचमी की शुभकामनाएं 🌼
चम्पारण टुडे टीम की ओर से
बसंत पंचमी की अनंत हार्दिक शुभकामनाएं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0