सीतामढ़ी :- एसएसबी द्वारा पशु चिकित्सा का एक निःशुल्क शिविर लगाया गया, लोग हुए लाभान्वित
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढ़ी :- मेजरगंज एसएसबी की 20वीं वाहिनी के कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडेय के दिशा-निर्देश पर ई-कंपनी, बसबिट्टा के बिसंभरपुर ननकार में पशु चिकित्सा का एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कमांडेंट एवं पशु चिकित्सा अधिकारी एसएन सिंह ने निःशुल्क पशु चिकित्सा परामर्श दिया तथा सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को पशुपालन से होने बाले लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढ़ी :- मेजरगंज एसएसबी की 20वीं वाहिनी के कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडेय के दिशा-निर्देश पर ई-कंपनी, बसबिट्टा के बिसंभरपुर ननकार में पशु चिकित्सा का एक शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कमांडेंट एवं पशु चिकित्सा अधिकारी एसएन सिंह ने निःशुल्क पशु चिकित्सा परामर्श दिया तथा सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को पशुपालन से होने बाले लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में बिसंभरपुर ननकार एवं बेहरा के कुल 50 ग्रामीण लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के अंतर्गत 57 भैसें, 41 गायें एवं 153 बकरियों का उपचार किया गया।
यह शिविल एक्शन कार्यक्रम सीमावर्ती लोगों को स्वरोजगार के साधन के रूप में पशुपालन की भूमिका तथा उनके आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान में इसके महत्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु ओडेरा कारा काना, सहायक कमांडेंट, एवं ई-कंपनी, बसबिट्टा, 20वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जिले के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
🌼 बसंत पंचमी की शुभकामनाएं 🌼
चम्पारण टुडे टीम की ओर से
बसंत पंचमी की अनंत हार्दिक शुभकामनाएं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0