सीतामढ़ी :- किसान कार्ड बनवाने के लिए पंचायत भवन पर उमड़ी भीड़
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढ़ी(चोरौत) :- प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किसानों की 'फार्मर रजिस्ट्री आईडी' बनाने का काम जोरों पर है। पंचायत भवनों पर राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार और डेटा ऑपरेटर की टीम जुटी हुई है। हालांकि, बार-बार सर्वर डाउन होने से किसानों और कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)
सीतामढ़ी(चोरौत) :- प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किसानों की 'फार्मर रजिस्ट्री आईडी' बनाने का काम जोरों पर है। पंचायत भवनों पर राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार और डेटा ऑपरेटर की टीम जुटी हुई है। हालांकि, बार-बार सर्वर डाउन होने से किसानों और कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
किसान सलाहकार संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि अब तक करीब 400 आईडी बनाई जा चुकी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि 21 जनवरी तक चलने वाले इस कैंप में केवल उन्हीं किसानों की आईडी बनेगी जिनके आधार और मालगुजारी रसीद में नाम व पिता का नाम एक समान है। सीओ रमेश कुमार ने कहा कि इस आईडी से सभी सरकारी लाभ सीधे किसानों के खाते में जाएंगे, जिससे बिचौलियों का हस्तक्षेप खत्म होगा। जिन किसानों के पास रसीद नहीं है या नाम में त्रुटि है, उन्हें पहले सुधार करवाना होगा।
🌼 बसंत पंचमी की शुभकामनाएं 🌼
चम्पारण टुडे टीम की ओर से
बसंत पंचमी की अनंत हार्दिक शुभकामनाएं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0