सीतामढ़ी :- जनहित में रेलवे से लोगो ने की अपनी तीन मांग

सीतामढ़ी :- केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ, सीतामढ़ी एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट), सीतामढ़ी के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका के साथ समाजसेवी विजय सर्राफ, जलेश्वर प्रसाद, भारतीय फिल्म इन्फ्रास्ट्रीज के प्रड्यूसर सीतामढ़ी गणेश टॉकीज रोड निवासी प्रभात भूषण ने रेलवे से जूड़ी जनहित में तीन माँग करते हुए एक मांग पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया है कि माँग पत्र स्वतः स्पष्ट है और सीतामढ़ी के परिपेक्ष्य में समयानुकूल......

Dec 29, 2025 - 09:14
Dec 29, 2025 - 17:55
 0  4
सीतामढ़ी :- जनहित में रेलवे से लोगो ने की अपनी तीन मांग

सीतामढ़ी :- केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ, सीतामढ़ी एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट), सीतामढ़ी के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका के साथ समाजसेवी विजय सर्राफ, जलेश्वर प्रसाद, भारतीय फिल्म इन्फ्रास्ट्रीज के प्रड्यूसर सीतामढ़ी गणेश टॉकीज रोड निवासी प्रभात भूषण ने रेलवे से जूड़ी जनहित में तीन माँग करते हुए एक मांग पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया है कि माँग पत्र स्वतः स्पष्ट है और सीतामढ़ी के परिपेक्ष्य में समयानुकूल माँगे हैं। जो निम्न प्रकार है।

उन्होंने बताया कि नमो भारत रैपिड ट्रेन का संचालन सीतामढ़ी से पटना के लिए भाया मुजफ्फरपुर शुरू किया जाए। माता सीता के भव्य मन्दिर के निर्माण से देश विदेश के पर्यटकों सहित इस क्षेत्र की जनता को अच्छी सुविधा के साथ नमो भारत रैपिड रेल की कनेक्टिविटी चाहिए। तथा समस्तीपुर रेल मण्डल में सीतामढ़ी जंक्शन के साथ मुजफ्फरपुर जंक्शन शामिल हो गया है, अतः स्वाभाविक रूप से मुजफ्फरपुर से शुरू होने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों का विस्तार सीतामढ़ी तक होना चाहिए। इसके अलावा ट्रेन संख्या 15515 15516 में कल्पना से ज्यादा भीड़ और समय सारिणी सुधार की बराबर माँग की जा रही है। उक्त ट्रेन को एलएचबी कोच में अपग्रेड कर चलाया जाए एवं समय सारिणी यात्रियों के अनुकूल हो। पॉप

उन्होंने मांग करते हुए बताया कि माता सीता की प्राकट्य स्थली, सीतामढ़ी का विकास अयोध्या की तर्ज पर हो। कुछ समय पूर्व माता सीता के भव्य मन्दिर के निर्माण की आधारशिला माननीय गृह मन्त्री जी द्वारा रखी जा चुकी है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0