सीतामढ़ी :- भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढ़ी :- भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की ई-कंपनी सोनबरसा ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसबी के जवानों ने गुरुवार को सीमा क्षेत्र में घेराबंदी कर एक नेपाली युवक को गांजे की एक खेप के साथ धर दबोचा है। आरोपी बाइक के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में खपाने की फिराक में था। तभी पिलर संख्या 325/1 के समीप यह गिरफ्ता....

Jan 16, 2026 - 20:38
Jan 17, 2026 - 11:29
 0  0
सीतामढ़ी :- भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढ़ी :- भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की ई-कंपनी सोनबरसा ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसबी के जवानों ने गुरुवार को सीमा क्षेत्र में घेराबंदी कर एक नेपाली युवक को गांजे की एक खेप के साथ धर दबोचा है। आरोपी बाइक के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में खपाने की फिराक में था। तभी पिलर संख्या 325/1 के समीप यह गिरफ्तारी की गई हैं।

जानकारी के अनुसार एसएसबी के जवान सीमा स्तंभ संख्या 325/1 के पास गश्त पर थे। इसी दौरान सीमा से करीब 200 मीटर भीतर भारतीय क्षेत्र में एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखा। सुरक्षा बलों ने संदेह के आधार पर उसे रुकने का इशारा किया। तलाशी लेने पर बाइक से 5.180 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुनील पटेल (18 वर्ष) के रूप में हुई है। वह नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा अंतर्गत लक्ष्मीपुर सुखचैना गांव के विश्वनाथ पटेल का पुत्र बताया गया है। तस्कर जिस बाइक सुपर स्प्लेंडर, रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 30एम/6714 का उपयोग कर रहा था उसे भी जब्त कर लिया गया है। असिस्टेंट कमांडेंट सुमित कुमार ने बताया कि सीमा क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तस्करों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी सघन रूप से जारी रहेगी।प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गांजे की यह खेप नेपाल से तस्करी कर भारतीय बाजारों में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए लाई जा रही थी। एसएसबी ने आरोपी को जब्त सामान और बाइक के साथ स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

- Advertisement -

🌼 बसंत पंचमी की शुभकामनाएं 🌼

चम्पारण टुडे पढ़ने वाले सभी पाठकों को
चम्पारण टुडे टीम की ओर से
बसंत पंचमी की अनंत हार्दिक शुभकामनाएं
Profile Photo
 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0