पूर्वी चम्पारण : जितना थाना क्षेत्र में पुलिस व SSB की संयुक्त कार्रवाई में 8 किलो गांजा के साथ साधु के भेष में एक तस्कर गिरफ्तार

जितना थाना क्षेत्र के ग्राम अगरवा में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में नरेश दास नामक व्यक्ति को मोटरसाइकिल सहित 8 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Dec 25, 2025 - 10:46
 0  25
पूर्वी चम्पारण : जितना थाना क्षेत्र में पुलिस व SSB की संयुक्त कार्रवाई में 8 किलो गांजा के साथ साधु के भेष में एक तस्कर गिरफ्तार

चम्पारण टुडे /सिकरहना /पूर्वी चम्पारण। 
जितना थाना क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से 8 किलो गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम अगरवा के रास्ते से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद जितना थाना पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान ग्राम अगरवा के पास से एक साधु के भेष में संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर आते देखा गया। पुलिस टीम ने जब उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 8 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेश दास, पिता जदू लाल राय, निवासी बिजबनी, थाना जितना के रूप में की गई है। पूछताछ के दौरान आरोपी तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बरामद गांजा और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है।

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में नशा तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस और एसएसबी अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0