सीतामढ़ी :-स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, बिना पानी व शौचालय के चलता है अस्पताल, मरीज के साथ कर्मी परेशान

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो) सीतामढ़ी(बोखड़ा) :- राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग को लेकर लाख दावा कर ले, लेकिन इनके कथनी और करनी में एक बड़ा फर्क देखने को मिल रही है। सीतामढ़ी जिला के बोखड़ा प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के लापरवाही की एक शर्मशार मामला सामने मिल रही है। ताजा मामले में प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य उप केंद्र खड़का जहां महिला कर्मी सहित पांच कर्मी के प्रतिनियुक्ति के बावजूद बिना पानी और शौ......

Jan 16, 2026 - 07:45
Jan 16, 2026 - 13:57
 0  1
सीतामढ़ी :-स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल,  बिना पानी व शौचालय के चलता है अस्पताल, मरीज के साथ कर्मी परेशान

सागर कुमार, चम्पारण टुडे (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढ़ी(बोखड़ा) :-  राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग को लेकर लाख दावा कर ले, लेकिन इनके कथनी और करनी में एक बड़ा फर्क देखने को मिल रही है। सीतामढ़ी जिला के बोखड़ा प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के लापरवाही की एक शर्मशार मामला सामने मिल रही है। ताजा मामले में प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य उप केंद्र खड़का जहां महिला कर्मी सहित पांच कर्मी के प्रतिनियुक्ति के बावजूद बिना पानी और शौचालय के चल रहा है। अस्पताल यह विभाग की लापरवाही नहीं तो और क्या है। इस बाबत शुक्रवार को जब मीडिया की टीम ने उक्त अस्पताल का जायजा लिया तो कुल प्रतिनियुक्ति पांच कर्मी में से मात्र दो उपस्थित पाए गए, जबकि तीन गायब पाई गई। उपस्थित एएनएम वंदना ज्योति और रूपवती सिन्हा बताती है कि यहां पीने का पानी और शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है। बाउंड्री वाल का घोर अभाव है, प्रतिदिन लगभग 25 से 30 मरीज का आना-जाना लगा रहता है लेकिन शौचालय और पानी के नहीं होने से आम लोगों को भारी कस्ट का सामना करना पड़ता है। इस बाबत वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रंजन राम ग्रामीण भोगेंद्र सहनी, पूर्व पंसस नागेंद्र सहनी बताते है कि अस्पताल ग्रामीणों के लिए एक जीवन रेखा सुरक्षित करने का केंद्र है। बाबजूद स्वास्थ्य केंद्र में पीने की पानी और सुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं विभाग के लिए शर्मशार मामला है। विभाग की इस लापरवाही को स्थानीय लोगों में रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने बताया कि समय से अगर सुधार नहीं हुआ तो जिला समाहर्ता से इसकी शिकायत की जाएगी।

- Advertisement -

🌼 बसंत पंचमी की शुभकामनाएं 🌼

चम्पारण टुडे पढ़ने वाले सभी पाठकों को
चम्पारण टुडे टीम की ओर से
बसंत पंचमी की अनंत हार्दिक शुभकामनाएं
Profile Photo

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0