लॉक डाउन में दूसरे प्रदशो से मजदूरों के आने का शिलशिला जारी

Mar 30, 2025 - 16:58
 0  1

घोड़ासहन पूर्वीचंपारण: बनकटवा प्रखंड क्षेत्र कई गांवों में लॉक डाउन के बावजूद भी साइकिल से लंबी दूरी तय कर मजदूर प्रतिदिन आपने घर आ रहे है। हालांकि हर जगह जागरूकता के तहत उन्हें कोरनटाइन भी किया जा रहा है।

बात करे प्रखंड क्षेत्र के जीतपुर पंचयात का तो यहाँ की मुखिया सबिता देवी जितना पुलिस के सहयोग से उन परदेशी मजदूरों को पकड़ पकड़ कर क्वारणटाइन सेंटर में डाल रहे है। हाल प्रखण्ड के जीतपुर पंचायत का है।

इसी क्रम में गुरुवार को भी पांच मजदूर साइकिल चला कर फरीदाबाद से अपने गाँव आये थे! फिलहाल पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिपरा में 31 और बगल के पंचायत भवन में 15 मजदूरों को रखा गया है।इसमें से सबसे ज्यादा जीतपुर गांव के  मजदूर शामिल है, जो प्रदेश में मजदूरी का कार्य करते थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0